
फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाने के एक गांव में युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने घिनौनी वारदात की अंजाम दिया, देर रात बेटी की चीख-पुकार सुन परिजनों ने दौड़कर देखा तो वहशी दरिंदा आबरू लूटने के बाद भागने की फिराक में था कि तभी शोरगुल सुनकर गांव के लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा, पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, हद तो तब हो गई जब वारदात के दो दिन बाद तक पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया, कई बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित के परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई जिसके बाद एसपी ने जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने की बात कही।
No comments:
Post a Comment