
रामपुर में सपा नेता आजम खान की लोकसभा सीट से टिकट हो जाने पर सपा कार्करताओं ने ने जमकर खुशियां मनाई... लेकिन अपनी खुशी का इजहार करते हुए वो शायद आचार संहिता की मर्यादाओं को भूल गए और आचार संहिता की धज्जियां उड़ा बैठे दरअसल खुशियों में खोए सपा कार्यकर्ताओं ने खुलेआम आतिशबाजी और नारेबाजी कर जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा दी...
No comments:
Post a Comment