
कोटा शहर के आर के पुरम थाना इलाके स्थित नया गांव में आखिरकार गायब हुए सुमित का शव लोहे के कोठी में मिला। लोहे की कोठी से बदबू निकलने पर शव का पता चला पाया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया था कि होली दहन के दिन सुबह 11:00 बजे से सुमित घर से अचानक लापता हो गया था। जिसके चलते आर के पुरम थाने में सुमित की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी।
No comments:
Post a Comment