
सहरसा जिला के सितलपट्टी पुल के पास सौर बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया... और घटनास्थल से अज्ञात वाहन और चालक भागने में सफल रहे... और गस्ती के दौरान A.S.I मोहम्मद नौशाद अली को थानाध्यक्ष दरवेश कुमार ने घटना की सूचना दी उसी क्रम में नौसाद अली ने जख्मी को PHC सौरबाजार लाया जिसे डॉक्टर चौरसिया ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया
No comments:
Post a Comment