
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की पहली सूची जारी कर दी है...सूची में प्रदेश के 28 उम्मीदवारों का नाम शामिल इनमें आगरा के भी दो नाम है...अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया और फतेहपुर सीकरी से चैधरी बाबूलाल का टिकट काट दिया गया है...इनकी जगह आगरा सुरक्षित सीट से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है...एसपी सिंह बघेल उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन मंत्री है और 2014 में फिरोजाबाद क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके है...फतेहपुर सीकरी में जाट समाज के चैधरी बाबूलाल की जगह राजकुमार चाहर को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है...राजकुमार चाहर जाट बिरादरी के हैं और फतेहपुर सीकरी के सबसे बड़े जाट प्रभाव वाले चहारबाटी में उनका प्रभाव भी है...एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चाहर को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है...आतिशबाजी की जा रही है एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे है....
No comments:
Post a Comment