
मामला बक्सर का है जंहा... गंगा के तटीय इलाके में जहां दूर-दूर तक पुलिस नहीं पहुंच सकती... वहीं पर प्रतिबंधित अफीम की फसल उगाई जा रही है... इसकी गुप्त सूचना डुमरांव के डीएसपी केके सिंह को मिली... वे सादे लिबास में ही अंगरक्षकों को लेकर खेत का मुआयना करने पहुंच गए... मौके पर पहुंचे तो अफीम की खेती देखकर हैरान रह गए... तो वंही उन्होने अफीम की फसल उगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात की है
No comments:
Post a Comment