
ग्रेटर नोएडा के एक और जवान ने बॉर्डर पर अपनी शहादत दी है, इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स में तैनात विनोद भाटी पुत्र जयचंद की मौत सियाचिन बॉर्डर पर पेट्रोलिंग करने के दौरान बर्फ में दबने से मौत हो गयी। विनोद भाटी ग्रेटर नोएडा के चिटहैरा गाँव का रहने वाला है। इस खबर के बाद से गाँव में मातम का माहौल है राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया विनोद भाटी का शव जैसे ही गाव में आया वैसे ही गाव में जबतक सूरज चाँद रहेगा विनोद तेरा नाम रहेगा जैसे नारो के साथ सैनिक के शव को सपुरदे खाक किया गया।
No comments:
Post a Comment