
सहरसा कोसी क्षेत्र में कला और संस्कृति का विराट आयोजन कोसी मोहत्सव का भव्य आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आपदा प्रबंधन एव लगुसिचाई मंत्री श्री दिनेश चन्द्र यादव , सहरसा जिला पदाधिकारी डॉ सैलजा शर्मा , एसपी राकेश कुमार सिंह ,मौजूद थे ।वही इस कार्यक्रम का सुभारम्भ आपदा प्रबंधन एवं लगु सिचाई मंत्री श्री दिनेश चंद्र यादव,बिधायक रत्नेश सादा, पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, ज़िला पदाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा और एसपी राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इस दो दिवसीय कोसी मोहत्सव का सुभारम्भ किया।वही इस कोसी मोहत्सव में कोशी कमिश्नरी के तमाम लोगो लुप्त उठाया।।।वही इस दो दिवसीय कोशी महोत्सव को आपदा एवं लघु सिंचाई मंत्री ने संबोधन किये।
No comments:
Post a Comment