
पीलीभीत शहर के नेहरू ऊर्जा उधान पार्क के सौंदर्यीकरण की कवायद शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋतु पुनिया ने पार्क का निरीक्षण कर पीलीभीत नगर पालिका ईओ निशा मिश्रा को नियमित साफ सफाई कराने का निर्देश दिए। साथ ही सफाई कार्मियो की सूची फोन नंबर सही अंकित किए जाने को कहा।
विधुत व्यवस्था व टूटी दीवारें ठीक कराने के साथ फव्वारे लगाने व बंद पडे फव्वारे को जल्द ठीक कराने व टूटी टाइल्स बदलने के निर्देश दिए।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनपद के सभी पार्को का सौंदर्य कराया जाएगा। जिससे पार्क लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके। जिससे प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन का पालन हाे सकें।
No comments:
Post a Comment