
आपको बतादें जनपद अलीगढ़ के तहसील इगलास के कस्बा वेसवा निवासी मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है... युवक ने बताया की उसने कई बार आयुष्मान योजना के कार्ड को बनवाना चाहा लेकिन सफलता नहीं मिली यही कारण है की मानसिक तनाव में आकर और दारू पीकर युवक वोडाफोन के टावर पर चढ़ गया... जिसकी सूचना लोगों ने डायल 100 को दी... वंही मौके पर डायल100 पहुंची और कस्बा के चौकी प्रभारी रणवीर सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को समझा कर नीचे उतारा
No comments:
Post a Comment