आरकेपुरम थाना क्षेत्र के नयागाँव इलाके में सोमवार सुबह गाँव के दबांगो ने एक किसान पर तलवारों से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसका उपचार कोटा के एमबीएस अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार आरकेपुरम थाना क्षेत्र के नयागांव स्थित आवली रोजड़ी निवासी बलराम (37) पुत्र राजमल सुबह घर से खेत पर पर जाने के लिए निकला था।
जानकारी के अनुसार आरकेपुरम थाना क्षेत्र के नयागांव स्थित आवली रोजड़ी निवासी बलराम (37) पुत्र राजमल सुबह घर से खेत पर पर जाने के लिए निकला था।
जिस पर गाँव के दबंग गोविंद, मांगीलाल, बनवारी अपने तीन चार साथियो के साथ आये और बलराम पर पीछे से तलवार और सरियों से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों को पता चलने पर वह बलराम को गंभीर घायलवस्था में कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर पहुचे। इस मामले को लेकर आरकेपुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। आरकेपुरम थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षो में आपसी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। इनके बीच सुबह विवाद होने पर एक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हुआ है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
No comments:
Post a Comment