आपसी रंजिश को लेकर युवक पर तलवारों से जानलेवा हमला - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 12, 2019

आपसी रंजिश को लेकर युवक पर तलवारों से जानलेवा हमला

आरकेपुरम थाना क्षेत्र के नयागाँव इलाके में सोमवार सुबह गाँव के दबांगो ने एक किसान पर तलवारों से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसका उपचार कोटा के एमबीएस अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार आरकेपुरम थाना क्षेत्र के नयागांव स्थित आवली रोजड़ी निवासी बलराम (37) पुत्र राजमल सुबह घर से खेत पर पर जाने के लिए निकला था।

जिस पर गाँव के दबंग गोविंद, मांगीलाल, बनवारी अपने तीन चार साथियो के साथ आये और बलराम पर पीछे से तलवार और सरियों से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों को पता चलने पर वह बलराम को गंभीर घायलवस्था में कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर पहुचे। इस मामले को लेकर आरकेपुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। आरकेपुरम थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षो में आपसी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। इनके बीच सुबह विवाद होने पर एक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हुआ है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad