
यूपी के रामपुर में ज़िला प्रशासन द्वारा उर्दू गेट को बिलडोज़र से तोड़ दिया गया। इस मामले पर सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आज़म खान के बेटे और स्वार टाण्डा से मौजूदा विधायक अब्दुल्ला आज़म ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उर्दू गेट तोड़ने का जवाब अगर निष्पक चुनाव हुए तो रामपुर ही नही पुरे देश की जनता इन्हें जवाब देगी।
पुलिस और प्रशासन अगर यह समझते है कि यह इंसाफ का सबसे बड़ा संस्थान या इंसीयूटूशन है या कोई ऐसा विभाग है जो इंसाफ देगा बहुत ज़्यादा तो इन्हें याद रखना चाहिए सब से ऊपर एक ओर चीज़ है जो इंसाफ देती है। वो है इंसानों की अदालत। न इंसाफी करने वाले ज़्यादा दिन अर्श पर बैठे नही रहते है अर्श से फर्श पर आ जाते है।
इस मामले पर रामपुर ज़िलाधिकारी ने कहा कि मुझे कई दिन से शिकायत मिल रही थी कि पीडब्लू डी की स्वार जाने वाली सड़क पर उर्दू गेट अवैध तरीके से बनाया है जिससे वाहनों को निकालने में दिक्कत हो रही थी। जिसमे मेने एडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी गटित की जिसमे पी डब्लूडी आरडीए नगर पालिका के अधिकारी सिटी मजिसट्रेट को शामिल कर उनसे जांच कर रिपोर्ट मांगी गई । उस रिपोर्ट में यह निकल कर आया कि पीडब्लूडी की ज़मीन पर सीएनडीएस द्वारा उर्दू गेट बनवाया गया उसमे विधायक निधि ओर सीएनडीएस का पैसा लगाया गया लेकिन उसमे पीडब्लूडी से किसी तरह की अनुमति नही ली गई। न आरडीए से कोई एनओसी ली गई। इस लिए यह निर्णय लिया गया और आदेश दिया गया कि इसको गिरा दिया जाए। इसमें सरकारी पैसा लगा है तो रिकवरी भी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment