
मेरठ में सपा बसपा का गठबंधन होने के बाद दोनों में बगावत के तेवर नज़र आने लगे है... कटरपंथी प्रत्याशी का साथ देने में सपा असमर्थ दिख रही है... हाजी याकूब के टिकट से सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की नाराजगी सामने आई है... वंही बसपा के नेता ने बयान दिया है कि कुमारी बहन मायावती किसी कटर पंथी को टिकट नही देंगी... मायावती जी खुद कटरपंथियो के खिलाफ रहती है... मेरठ और हापुड लोकसभा सीट से साफ छवि का सेकुलर नेता चुनाव लडेंगे
No comments:
Post a Comment