
दिल्ली के नरेला में जल बोर्ड के सरकारी कार्यालय में एक टेंपो कागजो से भरा उतरा जिसमे आम आदमी पार्टी से जुड़े कामो का गुणगान करते हुए दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में उतारा गया... यहां हजारों की संख्या में पत्र थे जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों को दिल्ली सरकार द्वारा जल बोर्ड में किए गए कामों का गुणगान कर रहे हैं और साथ ही आगे फिर भविष्य में क्या काम करने हैं उनका भी गुणगान कर रहे हैं। इसे अवैध चुनाव सामग्री बताते हुए BJP जिलाध्यक्ष ने चुनाव आयोग व दिल्ली पुलिस को शिकायत दी... चुनाव आयोग की टीम मौके पर और बड़ी संख्या में आये इन पत्रों को जब्त किया और जांच में जुटी
No comments:
Post a Comment