
शराब और गांजा बेचने के नजायज काम करने से रोकने पर पति की पिटाई से जीवन मौत से जूझ रही है विवाहिता पुष्पा देवी। पुलिस सूचना पर आरोपी पति और उसके पिता को गिरफ्तार कर जख्मी विवाहिता को सदर अस्पताल में इलाजरत किया है बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना इलाके के इटाढ़ी गांव मे शराब और गांजा बेचने से रोकने पर पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। जिसके चलते विवाहिता पुष्पा देवी जीवन और मौत से जुझ रही है। जख्मी हालत में विवाहिता ने बताया कि पति नजायज ढंग से शराब और गांजा का कारोबार करते हैं। अक्सर मना करती थी कि गलत काम मत करें। लेकिन इस बार जब पति ने 2 लाख रुपये अपने नजायज कारोबार के लिए मुझसे माँगे। तो मैंने देने से इनकार कर दिया जिसके चलते उसने मुझे पीट-पीट कर जख्मी कर दिया।
No comments:
Post a Comment