
एंकर-लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में लग गए हैं दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में अपने लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब चुनाव प्रचार में जुट गए हैं इसी क्रम में आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्तूरबा नगर विधानसभा के कस्तूरबा नगर में एक जनसभा को संबोधित किया इस सभा में उन्होंने दिल्ली के पूर्ण राज्य के मुद्दे को उठाया और नारा दिया "दिल्ली का सम्मान अधूरा पूर्ण राज से होगा पूरा" इस दौरान नई दिल्ली लोकसभा से आप के प्रत्याशी बृजेश गोयल सहित आपके कई कार्यकर्ता और हजार की संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही ।
No comments:
Post a Comment