
भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने महागठबंधन पर तंज कसा है तथा कहा है कि देर सवेर यूपी की तरह बिहार में भी कांग्रेस अपना कैंडिडेट की घोषणा कर देगी। ऐसे में राजद तथा अन्य विपक्षी दल मुंह देखते रह जाएंगे। उन्होंने सासाराम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजद के आज के बैठक के बाद यह और स्पष्ट हो गया कि महागठबंधन 'भानुमति का कुनबा' है तथा 'कहीं से ईट-कहीं से रोड़ा' लाकर भानुमति का कुनबा जोड़ने की कोशिश पूर्णता विफल हो चुकी है। ऐसे में महागठबंधन के लिये बिहार की स्थिति भी यूपी की तरह ही होती जा रही है। एक तरफ उनकी एनडीए देश के विभिन्न राज्यों में अपने सहयोगियों से अलाएंस की नीतियों को स्पष्ट करती चली जा रही है। वहीं महागठबंधन में पेंच गहराता जा रहा है। ऐसे में अब दूर दूर तक नहीं दिखता कि कांग्रेस आसानी से इन छोटे दलों के झांसे में आने वाली है। क्योंकि छोटे दल कांग्रेस के लिए आज सिर दर्द बन गए हैं।
No comments:
Post a Comment