आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बार फिर भारत को अमेरिका का साथ मिला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने वादा किया है कि वह भारत में हमले करने वाले आतंकियों पर शिकंजा कसेगा।
अमेरिका और भारत ने साझा बयान में कहा है, ”पाकिस्तान को आतंकियों का खात्मा करने के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकियों के लिए स्वर्ग बन रही उसकी धरती पर आतंकियों का दाना पानी बंद होना चाहिए, जो आतंकियों को समर्थन देते रहे हैं उनकी भी जवाबदेही तय होनी चाहिए। पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुई इस बैठक में भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो शामिल हुए।
जिसमें दोनों के बीच विदेश नीति और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश सचिव गोखले रविवार को अमेरिका पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान विदेश सचिव के अमेरिकी प्रशासन और अमेरिकी कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की संभावना है। दोनों देशों का साझा बयान विजय गोखले और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो की मुलाकात के बाद आया है। इस लिहाज से ये भारत की बड़ी डिप्लोमेटिक जीत बताई जा रही है। आगे पढ़े
No comments:
Post a Comment