
महाराजगंज / नौतंंनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा निपनिया मे बिजली विभाग की लापरवाही से एक गरीब का हाल बेहाल है बतादें की निपनिया निवासी मनोज कुमार व इनकी पत्नी कुमारी का कहना है कि मेरे घर में कहीं भी कोई बिजली का कनेक्सन नहीं है इस के बावजूद विभाग की तरफ से बिजली का बिल आया है जब उस की शिकायत मैंने तहसील दिवस मे किया और ऑन लाईन भी कंप्लेन की और जेई साहब को भी अवगत कराया लेकिन अभी भी कोई निस्तारण नहीं हुआ कुमारी का कहना है कि विगत माह पूर्व सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन किया जा रहा था उसी समय हमने कनेक्शन करवाया तत्काल हमें मीटर तो दे दिया गया

लेकिन पोल से कनेक्शन नहीं हुआ इस विषय में जब कनेक्शन कर रहे लोगों से कहा गया कि मेरा कनेक्शन कब जोड़ेंगे तब कर्मियों ने कहा कि केवल का तार खत्म हो गया है तार मिलते ही आप का कनेक्शन हो जाएगा लेकिन आज तक मेरा कनेक्शन नहीं किया गया।जब कि इस संदर्भ में विभागीय योजनाओं को लिखित शिकायत भी किया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और बिजली का बिल आ गया हम गरीब बिना बिजली जलाए बिल का भुगतान कैसे करें शौभाग्य योजना के लाभ पहुंचाने को लेकर मेरे साथ अन्याय किया गया है।
अब सवाल यह है कि जहाँ सरकार शौभाग्य योजना के तहत गाँव गाँव बिजली पंहुचाने के लिए तरह तरह की स्कीम चला रही है वहीँ इसके ज़िम्मेदार अपनी ज़िम्मेदारी निभाने से क्यों कतरा रहे है।
No comments:
Post a Comment