बिना मीटर के आया बिल - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 7, 2019

बिना मीटर के आया बिल



                              Image result for बिना मीटर के आया बिल




महाराजगंज / नौतंंनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा निपनिया मे बिजली विभाग की लापरवाही से एक गरीब का हाल बेहाल है   बतादें की निपनिया निवासी मनोज कुमार व इनकी पत्नी कुमारी का कहना है कि मेरे घर में कहीं भी कोई बिजली का कनेक्सन नहीं है इस के बावजूद विभाग की तरफ से बिजली का बिल आया है जब उस की शिकायत मैंने तहसील दिवस मे किया और ऑन लाईन भी कंप्लेन की और जेई साहब को भी अवगत कराया लेकिन अभी भी कोई निस्तारण नहीं हुआ कुमारी का कहना है कि विगत माह पूर्व सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन किया जा रहा था उसी समय हमने कनेक्शन करवाया तत्काल हमें मीटर तो दे दिया गया 

Image result for बिना मीटर के आया बिल
लेकिन पोल से कनेक्शन नहीं हुआ इस विषय में जब कनेक्शन कर रहे लोगों से कहा गया कि मेरा कनेक्शन कब जोड़ेंगे तब कर्मियों ने कहा कि केवल का तार खत्म हो गया है तार मिलते ही आप का कनेक्शन हो जाएगा लेकिन आज तक मेरा कनेक्शन नहीं किया गया।जब कि इस संदर्भ में विभागीय योजनाओं को लिखित शिकायत भी किया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और बिजली का बिल आ गया हम गरीब बिना बिजली जलाए बिल का भुगतान कैसे करें शौभाग्य योजना के लाभ पहुंचाने को लेकर मेरे साथ अन्याय किया गया है।
अब सवाल यह है कि जहाँ सरकार शौभाग्य योजना के तहत गाँव गाँव बिजली पंहुचाने के लिए तरह तरह की स्कीम चला रही है वहीँ इसके ज़िम्मेदार अपनी ज़िम्मेदारी निभाने से क्यों कतरा रहे है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad