महिला दिवस पर लूट की वारदात करने वाले आरोपी पुलिस हिरासत में - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

logo+abstar

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 24, 2019

महिला दिवस पर लूट की वारदात करने वाले आरोपी पुलिस हिरासत में

police-generic_650x400_51490324353

वेस्ट दिल्ली के पुलिस टीम ने बंटी औऱ बबली के नाम से मशहुर एक शातिर चोर के गिरोह को गिरफ्तार किया है, उन्में से एक 2 बच्चों की माँ है। जो सड़क पर महिलाओं के साथ वारदात को अंजाम देने के लिए जेंट्स बनकर निकलती थी और उन्हें लूटती थी। पुलिस ने इन दोनो को गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नजफगढ़ की एक महिला जनकपुरी महिला दिवस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी. जब वह आयोजक से कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए रास्ता पूछ रही थी, तभी बाईक सवार दो युवक आये और महिला के कंधे में लटका पर्स झपट लिया. लेकिन बैग निकल नही पाया औऱ महिला बदमाशों की बाइक के साथ काफी दूर तक घसीटती हुई आगे तक निकल गई. लेकिन बाद में बाइक सवार बदमाश पर्स लूटने में कामयाब हो गए. महिला को काफी चोट लगी, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली जिसमे वारदात साफ दिख रहा था। जिसकी मदद से पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad