
कटोरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तुलसीवरण में एमडीएम बनाने के दौरान रसोई घर में अचानक सिलेंडर में तेज गति से हो रहे गैस रिसाव के बाद अफरा-तफरी मच गई… प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक ने काफी सूझबूझ के साथ सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल केंपस से बाहर निकाला... स्थिति नियंत्रण में होने के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली।प्रभारी प्रधानाध्यापक ननकू दास ने बताया कि रसोईया द्वारा गैस में रेगुलेटर लगाने के दौरान ही तेज गति से गैस का रिसाव होने लगा।समूचा किचन घर और भवन तपने लगा।इस बीच सभी छात्र-छात्राओं को शकुशल बाहर निकाला गय।शिक्षकों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टला
No comments:
Post a Comment