
फतेहपुर में आज हुई सनसनी खेज वारदात में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया...और मौके से फरार हो गया...जिसके बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी...वहीं पूरे घटना क्रम को मृत महिला के चार साल के बेटे ने अपनी आंख से देखा...और वो बता रहा है कि उनकी मां को मारने वाले दो लोग थे...हालाकि वो पहचान नहीं पा रहा है...मृतक महिला के भाई की माने तो महिला का पति शराब पीने का आदी था...और शराब के पैसे ना देने की वजह से उसे मौते के घाट उतार दिया...महिला के सिर पर चोट का निशान है जिससे खून भी निकल रहा है...मारने के बाद महिला को फांसी के फंदे पर लटकाकर मौके से फरार हो गया...वहीं पुलिस ने मृत महिला के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी है...।
No comments:
Post a Comment