
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई लोकसभा प्रत्यासियों(प्रत्याशियों) की सूची के बाद मुलायम सिंह यादव के ही गढ़ में ही मुलायम सिंह यादव का विरोध होना शुरू हो गया है पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव को टिकट किए (दिए) जाने का विरोध करते हुए प्रोफेसर रामगोपाल यादव का पुतला फूंक दिया। इन सभी लोगों का आक्रोष (आक्रोश) इस बात को लेकर है कि मैनपुरी के लोक प्रिय (लोकप्रिय) सांसद तेज प्रताप यादव का टिकट क्यों काट दिया गया पुतला फूंक रहे इन लोगों का यह भी कहना है कि मुलायम सिंह यादव को तो मैनपुरी की जगह कहीं का भी टिकट दे दिया जाता वहां से जीत जाते लेकिन मैनपुरी लोकसभा सीट पर सांसद तेज प्रताप यादव को ही अपना उम्मीदवार देखना चाहते है इसी नाराजगी को लेकर आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव का पुतला फूंक दिया।
No comments:
Post a Comment