
कस्बाथाना में एनएच 27 साहिया तलाई के पास एक डस्टर कार पलट जाने से 4 लोग घायल हो गए जानकारी के अनुसार कस्बाथाना साहिया तलाई के पास एक कार का अचानक टायर फट जाने से कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे जा गिरी जिसके कारण कार में सवार करीब 5 लोगों में से चार लोगों को चोटें आई घायल हुए चारों लोगों के फ्रेक्चर बताया गया है। जानकारी के अनुसार घायल दिगोदी कोलारस एमपी के बताए गए हैं पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शाहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद डॉक्टर ने बारां जिला चिकित्सालय के लिए घायलों को रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment