हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई आपस में हैं भाई भाई यह बात तो सब जानते हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो इस स्लोगन को खत्म करने पर लगे हुए हैं जी हाँ इस स्लोगन के विपरीत एक मामला मुरादाबाद में देखने को मिला है असल में मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र में गाँधी पार्क नाम से एक पार्क है जहाँ लोग सुबह को मॉर्निंग वाक के लिए आते हैं

इस पार्क में मजहर नाम का युवक भी पार्क में मार्निग वाक कर रहा था तभी वहां कुछ लोगों ने मजहर को मार्निंग वाक करने से रोक दिया और दुसरे समुदाय से ताल्लुक रखने के कारण पार्क से बाहर जाने को कहा और साथ में यह भी कहा की अगर पार्क में आना है तो मंदिर का घंटा बजाना पड़ेगा इस पर मजहर पार्क से बाहर आ गया लेकिन मजहर इस घटना से आहात हो गया वहीँ मजहर का कहना है की मैं दुनिया में सभी जगह जाता हूँ लेकिन कहीं मेरे साथ इस प्रकार की कोई घटना कभी नही हुई जैसा आज हुआ मजहर ने इस मामले की शिकायत पीएमओ और सीएम उत्तर प्रदेश को ट्विट करके की है ताकि इस तरह की घटना पर रोक लगे और आपसी सौहार्द कायम रहे पार्क से कुछ मीटर की दुरी पर ही मुरादाबाद से शहर विधायक रितेश गुप्ता का घर है जो की भाजपा से हैं फ़िलहाल इस तरह की घटनाओ से आपसी सौहार्द पर तो असर पड़ेगा ही और देश के एकता में भी फर्क पड़ेगा
No comments:
Post a Comment