पार्क में आना है तो घंटा बजाना है - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 14, 2019

पार्क में आना है तो घंटा बजाना है


हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई आपस में हैं भाई भाई यह बात तो सब जानते हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो इस स्लोगन को खत्म करने पर लगे हुए हैं जी हाँ इस स्लोगन के विपरीत एक मामला मुरादाबाद में देखने को मिला है असल में मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र में गाँधी पार्क नाम से एक पार्क है जहाँ लोग सुबह को मॉर्निंग वाक के लिए आते हैं 

Image result for park pictures
इस पार्क में मजहर नाम का युवक भी पार्क में मार्निग वाक कर रहा था तभी वहां कुछ लोगों ने मजहर को मार्निंग वाक करने से रोक दिया और दुसरे समुदाय से ताल्लुक रखने के कारण पार्क से बाहर जाने को कहा और साथ में यह भी कहा की अगर पार्क में आना है तो मंदिर का घंटा बजाना पड़ेगा इस पर मजहर पार्क से बाहर आ गया लेकिन मजहर इस घटना से आहात हो गया वहीँ मजहर का कहना है की मैं दुनिया में सभी जगह जाता हूँ लेकिन कहीं मेरे साथ इस प्रकार की कोई घटना कभी नही हुई जैसा आज हुआ मजहर ने इस मामले की शिकायत पीएमओ और सीएम उत्तर प्रदेश को ट्विट करके की है ताकि इस तरह की घटना पर रोक लगे और आपसी सौहार्द कायम रहे पार्क से कुछ मीटर की दुरी पर ही मुरादाबाद से शहर विधायक रितेश गुप्ता का घर है जो की भाजपा से हैं फ़िलहाल इस तरह की घटनाओ से आपसी सौहार्द पर तो असर पड़ेगा ही और देश के एकता में भी फर्क पड़ेगा

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad