
मिशन तीन तलाक अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका समीना बेगम रामपुर में तीन तलाक के मुद्दे पर एक बार फिर गरमाया। समीना बेगम सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक और हलाला की मुख्य याचिकाकर्ता हैं। तलाक एवं हलाला के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दस्तक देने वाली समीना बेगम पत्रकारों से रूबरू हुई जहाँ उन्होंने चुनावी माहौल में तीन तलाक के मुद्दे को एक बार फिर गरमा दिया है ।
पत्रकार वार्ता के दौरान समीना ने मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा को बयान किया उन्होंने कहा तलाक के नाम पर महिलाओं पर जुल्म किया जा रहा है इस्लाम के ठेकेदार ही इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं इसलिए मुस्लिमों का ब्रेनवाश करने के लिए और सभी प्रकार की भ्रांतियों से मुक्त करने के लिए मैंने इस मुद्दे पर आवाज उठाई। उन्होंने बताया इस मामले पर सारी राजनीतिक पार्टियों ने नेताओं ने उलेमाओं ने राजनीति की है मदरसे वगैरा अगेंनस्ट आए ओर सभी ने बहुत विरोध किया गालियां दी हमले हुए मारपीट हुई इस सबसे निकल कर मै अपने काम मे लगी रही।
No comments:
Post a Comment