रविवार को जांबिया के विदेश मंत्री ममदोउ टंगारा ने पत्नी संग आगरा में ताज का दीदार किया। उन्होंने एक घंटे से अधिक का समय ताज के साये में बिताया और जी भर कर इसकी रूहानियत का अहसास किया।
वे दोपहर 12:00 बजे ताजमहल पहुंचे और पत्नी संग ताज को निहारा। ताज दीदार के वक्त जांबिया के विदेश मंत्री ताजमहल की सुंदरता के कायल नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने गाइड से ताजमहल के इतिहास और शहंशाह शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी के बारे में भी जाना।
No comments:
Post a Comment