
आज कांग्रेस के झुग्गी बस्ती संवाद में नज़र आया कि ये वोट बैंक आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में लौट रहा है। दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित दिल्ली के तिमारपुर की झुग्गी बस्ती में पहुंची और मंच पर भाषण देने की बजाय शीला दीक्षित ने स्थानीय लोगों से संवाद किया। कार्यक्रम का नाम भी मेरी बस्ती संवाद रखा गया था। इस क्लस्टर में रहने वाले निवासियों ने सबसे बड़ी समस्या झुग्गियों की जगह उनका पक्का मकान नहीं बनना बताया। साथ ही स्वास्थ्य से लेकर पीने के पानी , राशन तक की किल्लत यहां इन झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों ने बताई जिनका जवाब शीला दीक्षित ने दिया। इसके अलावा शिला दीक्षित ने झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को कई आश्वासन भी दिए।
No comments:
Post a Comment