
जसराना में 86 वर्षीय महिला की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई. मृत्यु होने पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए खेत पर लेकर आए तो गांव के ही दूसरे पक्ष ने विरोध कर दिया. विरोध करने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद की सूचना पर तहसीलदार ब्रह्मानंद सिंह राजस्व टीम के साथ तो कोतवाल गिरीश चंद्र थाना फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया. एक पक्ष जहां जमीन को अपनी बता रहा था तो दूसरा पक्ष शमशान होने की बात कर रहा था. तहसीलदार ने कानूनगो और लेखपाल से जमीन की पैमाईश कराई. पैमाईश में राजवीर की जमीन निकलने पर पास ही अंतिम संस्कार करा दिया. तहसीलदार ने बताया कि अंतिम संस्कार कराया गया है. गांव में मौजूद किसी जमीन को शमशान के रुप में आवंटित करने पर विचार किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment