
पटना पुलिस ने राह चलते महिलाओं से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट की एक मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किये जाने वाले बाइक को बरामद किया है।
पटना सिटी एसपी पीके दास ने बताया कि कुछ दिनों पहले पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित आशियाना नगर में यूपी के मथुरा जिले के एसएसपी के रिश्तेदार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। बाइक सवार दो अपराधियों ने एसएसपी की महिला रिश्तेदार से मोबाइल और उनका पर्श लूट लिया था।
घटना के बाद से उन लूटेरों की तलाश की जा रही थी। जिसमें आज घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधियों को रुपशपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से महिला से लूटी गई मोबाइल और घटना में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया था उसे बरामद किय़ा गया है।
No comments:
Post a Comment