
कौशांबी जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र के नंदा का पूरा बालू घाट पर बालू कारोबारी और ग्रमीणों के बीच जमकर बवाल हुआ… नाव से बालू निकालने का विरोध कर रहे कारोबारियों ने ग्रमीणों पर कई राउंड गोलिया चलाई… तो वंही गोली चलने से घाट पर दहशत का माहौल रहा... सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता मौके पर पहुच कर स्थिति का जायजा लिया... बता दे कि नंदा का पुरवा गांव के ग्रमीण नाव से बालू निकाल कर बेचते है इसका विरोध प्रयागराज और कौशाम्बी के बालू कारोबारी हमेशा से करते आ रहे है.. आज जब मज़दूर नाव से बालू निकालने जा रहे थे , तभी प्रयागराज के प्रतापपुर घाट के बालू कारोबारियों ने मजदूरों पर फ़ायर कर दिया , ग़नीमत रही कि गोली किसी मज़दूर को नही लगी
No comments:
Post a Comment