कोटा, 7 मार्च साध्वी गणिनी आर्यिका विशुदमति माता का 50वा स्वर्णिम संयम दीक्षांत जयंती समारोह का भव्य शुभारंभ गुरुवार सुबह तलवंडी स्थित दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा में भक्त भक्तिरस में रंगे नजरिया वही हवाई जहाज से शोभायात्रा पर पुश वर्षा की गई|
साध्वी गणिनी आर्यिका विशुदमति का 50वा स्वर्णिम संयम दीक्षांत जयंती समारोह पर तलवंडी से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो जेन दिगंबर मंदिर साध्वी विशुद्धमति व साध्वी विभाश्री के सानिध्य में शुरू होकर कॉमर्स कॉलेज, विज्ञान नगर, एरोड्राम सर्किल, घोडाबाबा चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पहुची। शोभायात्रा मे स्वर्ण जड़ित रथ में श्रीजी विराजमान थे और उनके साथ साथ हाथी घोड़े, बेंड बाजे, विशेष महिला बेंड के साथ भगवान आदिनाथ के जयकारे लगाते भक्तगण भक्ति के मधुर भजनो की रसधारा में मंत्रमुग्ध होकर नाचते गाते हुए शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment