
लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में पार्टियों के बीच सीट बंटवारे का विवाद दिन पर दिन उलझता ही जा रहा है। महागठबंधन में घटक दलों के बड़े नेताओं के बीच राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है। सीपीआई माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार के आरा में एक और बयान देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। एक कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन टूटे तो टूटे हम 6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
बेगूसराय सीट से कन्हैया कुमार के लड़ने को लेकर लगाए जा रहे कयास पर दीपंकर भट्टाचार्य ने चुप्पी साधते हुए कहा कि कन्हैया सीपीआई के हैं। इसपर सीपीआई ही जवाब दे सकती है।
No comments:
Post a Comment