
KTM Duke 250 को अब डुअल-चैनल ABS यूनिट से लैस कर दिया है जो कि राइडर की सुविधा के अनुसार स्विच्ड ऑन या ऑफ किया जा सकता है। हालांकि, Duke 390 में ABS मोड्स बदले नहीं जा सकते। इस फीचर के अलावा Duke 250 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। KTM Duke 250 में 249cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और यह 9000 rpm पर 30 bhp की पावर और 7500 rpm पर 24 Nm का टॉर्क देता है। Read More.
No comments:
Post a Comment