ओडिशा में हुए चक्रवाती तूफान का हाल जानने के लिए आज पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण किया । पीएम मोदी ने ओडिशा के हाल जानने के बाद इस मामले में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की । जिसके बाद आपदा प्रभावित लोगों के लिए पीएम मोदी ने 1000 करोड़ रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया । बता दें कि, इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से 381 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई थी ।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘नवीन बाबू ने बहुत अच्छा प्लान किया है। केंद्र सरकार उनके साथ रह करके सभी चीजों को आगे बढ़ा पाएगी। पीएमओ की टीम भी आई है और आज यहां रुकेगी’ । साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, ओडिशा के नागरिकों का धन्यवाद करता हूँ। उन्होंने राज्य सरकार की बात को माना और 12 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करना बहुत बड़ी बात है । इसके साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रूपये और घायलों का इलाज कराने का ऐलान किया है ।
बता दें कि, ओडिशा के हवाई सर्वेक्षण के दौरान पीएम मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और राज्यपाल गणेशी लाल भी मौजूद रहे । वहीं पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि, पीएम मोदी केंद्र सरकार की तरफ से पश्चिम बंगाल के शीर्ष अफसरों के साथ फानी के हालात पर समीक्षा बैठक करना चाह रहे थे। जिसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार को खत भी लिखा गया था। लेकिन राज्य सरकार ने सभी अफसरों के चुनाव ड्यूटी में तैनात होने के कारण समीक्षा बैठक से इंकार कर दिया
No comments:
Post a Comment