एक्टर करण सिंह पर लगा रेप का आरोप, महिला को दी वीडियो वायरल करने की धमकी - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 6, 2019

एक्टर करण सिंह पर लगा रेप का आरोप, महिला को दी वीडियो वायरल करने की धमकी



टीवी एक्टर करण सिंह ओबेरॉय पर कथित रूप से एक महिला ज्योतिषी को शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। दरअसल इस महिला ने करण सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, पहले मुझे शादी का झांसा दिया फिर आरोपी ने रेप का वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल किया। साथ ही वीडियो वायरल की धमकी दे कर मुझसे पैसे की मांग करता रहा।
पुलिस ने आरोपी अभिनेता करण सिंह ओबेरॉय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई और इसी स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है । महिला की एफआईआर के मुताबिक, दोनों की मुलाकात 2016 में एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों दोस्त बने और कई बार दोनों की मुलाकात भी हुई। पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक दिन आरोपी ने उन्हें अपने फ्लैट में मिलने के लिए बुलाया और वहां उनसे शादी करने का वादा किया।
पीड़िता ने दावा किया है कि इस दौरान आरोपी ने उनका रेप किया और वीडियो भी बना लिया जिसके बाद वो वीडियो दिखाकर उनसे पैसे ऐंठ रहा था । साथ ही उन्हें वीडियो वायरल करने की भी धमकी देता रहा । बता दें कि करण सिंह ओबेरॉय टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से घर-घर में मशहूर हुए थे। एक्टिंग के साथ ही करण एक सिंगर भी हैं और उनका 2000 में एक सिंगिंग ग्रुप भी हुआ करता था। करण के ग्रुप का नाम ए बैंड ऑफ बॉयज था जिसमें सुधांशु पांडे, शेरिन वारघसे, सिद्धार्थ हल्दीपुर और चैतन्य भोंसले ने कई गाने साथ गाए ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad