CBSE CLASS 10th RESULT 2019: आखिरकार कई इंतजार के बाद सीबीएसई की 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है । अगर आप भी पना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइटcbseresults.nic.in और results.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं । इस बार 10वीं परीक्षा के नतीजे 91.1 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। बता दें कि, त्रिवेन्द्रम रीजन में सबसे ज्यादा 99.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।
अगर बात करें दूसरे राज्यों की तो इस परीक्षा में दूसरे नंबर पर चेन्नई रीजन में 99 प्रतिशत छात्र पास हुए. तीसरे नंबर पर अजेमर रीजन रहा और यहां पर पास होने वालों का प्रतिशत 95.89 रहा । इससे पहले की खबरें सामने आ रही थी कि, 10वीं के नतीजे 3 बजे जारी किए जाएंगे। लेकिन सीबीएसई ने तीन बजे से पहले ही करीब ढाई बजे रिजल्ट घोषित कर दिया। साल 2019 में करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी ।
इससे पहले सीबीएसई ने 2 मई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इसमें 83.4 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को सफलता मिली थी। बोर्ड की चेयरमैन अनीता करवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया था कि इस बार रिकॉर्ड 28 दिन में रिजल्ट घोषित किया गया है। वहीं अगर 2018 के रिजल्ट की बात करें तो पहले के मुकाबले इस बार की परीक्षा के परिणाम काफी अच्छे रहे ।
No comments:
Post a Comment