रोजाना ये 4 काम करने वाले लोग दुनिया को सबसे पहले कहते हैं अलविदा, जानें कौन सी हैं वो बातें - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

logo+abstar

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 24, 2019

रोजाना ये 4 काम करने वाले लोग दुनिया को सबसे पहले कहते हैं अलविदा, जानें कौन सी हैं वो बातें

Chanakya-niti-28-08-2018-e1535456869156

आचार्य चाणक्य की किताब चाणक्यनीति में जन्म और मृत्यु को लेकर भी कई बातें कही गयी हैं. इस दुनिया में जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है. कहते हैं कि जन्म के साथ ही मनुष्य की मौत का दिन भी निश्चित हो जाता है. ज्योतिषों की मानें तो कोई भी व्यक्ति अपनी मृत्यु का सटीक दिन जान सकता है. ज्योतिष में यकीन रखने वालों को इन बातों पर अटूट विश्वास होता है और वह इसे सही तरीके से समझते भी हैं. चाणक्य ने भी कुछ ऐसे कामों का जिक्र किया है जिसे करने पर व्यक्ति की मृत्यु जल्दी हो जाती है. कौन से हैं वो काम, आईये जानते हैं.

जो खुद का ख्याल न रखता हो

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो खुद का ख्याल रखना जरूरी नहीं समझते. वह पूरे टाइम गंदे बनकर घूमते  रहते हैं और उन्हें खुद की फ़िक्र नहीं होती. वह खुद से नफरत करते हैं और अपनी सेहत का ख्याल भी नहीं रखते. ऐसे लोगों की मृत्यु बाकी लोगों की तुलना में जल्दी होती है.
chankya_jpeg-620x400

जो बड़ों से नफरत करता हो

सिर्फ खुद से नफरत नहीं बल्कि जो लोग अपने से बड़ों की इज्जत नहीं करते और उनसे नफरत करते हैं, ऐसे लोगों की मृत्यु भी जल्दी होती है. चाणक्य के अनुसार यदि आप अपने से बड़े लोगों की इज्जत नहीं करेंगे तो आपको मानसिक हानि के साथ-साथ शारीरिक हानि भी होती है. शास्त्रों की मानें तो ये बहुत गलत है और ऐसा करने वालों की उम्र बहुत कम हो जाती है.

जो गुरु से घृणा करता हो

इसके अलावा, जो व्यक्ति अपने गुरु से घृणा करता है उसकी मृत्यु भी जल्दी होती है. शास्त्रों में गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है और गुरु का अपमान करना भगवान का अपमान करने के बराबर है. इसलिए यदि आप गुरु से घृणा करते हैं तो अपने मानसिक संतुलन को हानि पहुंचाते हैं.

जो विद्वानों के साथ दुर्व्यवहार करता हो

शास्त्रों के अनुसार विद्वानों और महात्माओं से दुर्व्यवहार करना सबसे बड़ा पाप है और जो व्यक्ति ऐसा करता है उसकी मौत समीप आ जाती है. ऐसे लोगों को इनका श्राप बहुत जल्दी लगता है. इसलिए कभी भी विद्वानों का अपमान नहीं करना चाहिए.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad