सीरिया पर बम बरसा रहे तुर्की को अमेरिका ने दिया बड़ा झटका - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 15, 2019

सीरिया पर बम बरसा रहे तुर्की को अमेरिका ने दिया बड़ा झटका

अगाह करने के बाद भी सीरिया पर लगातार हमलों के चलते अमेरिका ने तुर्की पर लिया एक बड़ा एक्शन

अमेरिकी सेना के सीरिया से बाहर निकलते ही तुर्की ने कुर्द लड़ाकों पर बमबारी शुरू कर दी थी। साथ ही सीरिया के कुछ हिस्सों पर कब्जा करने की कोशिश भी की थी। इसी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तुर्की को चेतावनी दी गई थी कि अगर उसने इन हमलों को नहीं रोका तो अमेरिका उसे बर्बाद कर देगा। अगाह करने के बाद भी तुर्की के लगातार हमलों के चलते अमेरिका ने तुर्की के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है।
सीरिया में बमबारी का भारत ने किया कड़ा विरोध
Image result for america take action AGAINST TURKEY
डोनाल्ड ट्रंप ने इस एक्शन की शुरुआत मंगलवार सुबह से ही कर दी। जिसके चलते अमेरिका ने तुर्की के लिए स्टील टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है। दरअसल अमेरिका ने मई में तुर्की के लिए स्टील टैरिफ को कम किया था। लेकिन अब इन्हें 50 फीसदी बढ़ा दिया गया है। साथ ही 100 मिलियन यूएस डॉलर की डील को खत्म करने की घोषणा भी की है। इसके अलावा इस आदेश में वित्तीय सैंक्शन के अलावा, प्रॉपर्टी को जब्त करना, अमेरिका में नो एंट्री, जैसे प्रतिबंध शामिल हैं।
जापान में तूफान हेजिबीस से मचा हड़कप,सेवाएं कर दी गई बंद
Image result for america take action AGAINST TURKEY
आपको बता दें कि तुर्की के खिलाफ दिए गए इस आदेश पर ट्रंप ने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। साथ ही अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने तुर्की के रक्षा मंत्री, आतंरिक मंत्री और ऊर्जा मंत्री को सैंक्शन लिस्ट में डाल दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा को चिट्ठी लिख तुर्की के मामले को नेशनल इमरजेंसी करार दिया है।


Statement from President Donald J. Trump Regarding Turkey’s Actions in Northeast Syria
View image on Twitter
35.4K people are talking about this

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad