
सुनील पर एक हजार रूपये विक्रांत के बकाया थे। जब उसने अपने बकाया रूपये मांगे तो विक्रांत ने अपने भाई सुनील को गोली मार दी।
यूपी के बागपत में रिश्तों को तार तार करने का मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने महज एक हजार रुपये के लेनदेन को लेकर अपने भाई को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि बडौत इलाके के वाजिदपर गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर दो भाई आमने सामने हो गए। आपको बता दें, विक्रांत और सुनील में काफी समय से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। सुनील पर एक हजार रूपये विक्रांत के बकाया थे। जब उसने अपने बकाया रूपये मांगे तो विक्रांत ने अपने भाई सुनील को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर सुनील के परिवार के लोग भी वहां आ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ।

इस दौरान जमकर फायरिंग हुई और धारदार हथियारों का खुलेआम इस्तेमाल किया गया। इस खूनी संघर्ष में 2 महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment