गुलाम कश्मीर के लोगों को ढाल बना रहा पाकिस्तान - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 6, 2019

गुलाम कश्मीर के लोगों को ढाल बना रहा पाकिस्तान

new kashmir

हिंसा भड़काने के लिए गुलाम कश्मीर के मासूम लोगों को ढाल भी बना रहा है।

वहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का डर एक बार फिर नजर आ रहा है। इमरान खान ने टवीट कर कहा है कि वह गुलाम कश्मीर में रह रहे कश्मीरी लोगों का दर्द भलीभांति समझते हैं लेकिन अगर कोइ भी कश्मीरी मानवता के आधार पर गुलाम कश्मीर से कश्मीर में लोगों की सहायता के लिए जाता है तो यह भारत के इशारों पर खेलने के बराबर होगा। इमरान ने यह भी लिखा कि भारत इसे दुनिया की नजर में पाकिस्तान के इस्लामिक आतंकवाद फैलाने के तौर पर दुष्प्रचार कर रहा है. यही नहीं अगर गुलाम कश्मीर के लोग कश्मीर में जाते हैं तो भारत कश्मीरियों पर और सख्ती करने के अलावा हमला करने का भी बहाना दे देगा।

 सूत्रों की माने तो जेकेएलएफ के नेतृत्व में एलओसी मार्च कर सीमा लांघ भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए गुलाम कश्मीर के मुजफ्फराबाद में गत शुक्रवार को जुटाइ गई लोगों की भारी भीड़ चकोटी तक पहुंच गइ है। गुलाम कश्मीर के कई हिस्सों से लोगों को डरा-धमकाकर और इस्लाम के नाम पर भड़का कर मार्च में शामिल किया गया है। यह क्षेत्र उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर के बिल्कुल सामने पड़ता है। वहीं पाकिस्तान की इस साजिश से पहले से सतर्क भारतीय सेना ने सीमा पर अलर्ट घोषित करते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रखे हैं। read more

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad