8 साल के बच्चे ने यूट्यूब चैनल से कमाए 185 करोड़ रुपए, जानें कैसे… - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

logo+abstar

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 20, 2019

8 साल के बच्चे ने यूट्यूब चैनल से कमाए 185 करोड़ रुपए, जानें कैसे…

इस 8 साल के खास बच्चे का नाम रेयान काजी है। जो कि अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाता है।

वर्तमान समय में छोटे-छोटे बच्चों में भी कमाल का टेंलट देखने को मिलता है। जिसके चलते आए दिन बच्चों के क्रिएशन, क्राफ्ट, इंटेलिजेंस से जुड़ी खबरे अक्सर समाचारों में सुर्खियां बटोरती रहती है। अब इससे ही जुड़ी एक और खबर सामने आई है। दरअसल एक 8 साल के बच्चे के अपने यूट्यूब चैनल द्वारा 2019 में 26 मिलियन डॉलर य़ानी कि 185 करोड़ रुपए से अधिक कमाने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है और इस बच्चे को फोर्ब्स ने यूट्यूब पर सबसे अधिक पैसा कमाने वाला शख्स बताया है।
ryan_2019_12_19_14_30_45
बता दें कि ये बच्चा अपने यूट्यूब चैनल पर खिलौनों का रिव्यू करता है। मतलब की खिलौनों से खेलकर बताता है कि वो कैसे हैं। इस 8 साल के खास बच्चे का नाम रेयान काजी है। जो कि अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाता है। वर्ष 2018 में रेयान ने 22 करोड़ डॉलर कमाए थे और पिछले साल भी ये बच्चा यूट्यूब से कमाई करने वाले लोगों में प्रथम स्थान पर रहा था।
whatsapp_image_2019-12-19_at_6.01.59_pm
वहीं बात करें रेयान के चैनल की तो इस बच्चे के चैनल का नाम ‘रेयान्स वर्ल्ड’ है। रेयान का परिवार तीन चार सालों में अरबपति बन गए हैं। रेयान के माता पिता ने 2015 में इस यूट्यूब चैनल को बनाया था उस वक्त रेयान केवल 3 सालों का था। अब इस चैनल के 22.9 मिलियन सस्क्राइबर बन चुके हैं। बता दें कि अपने चैनल में रेयान नए नए आए खिलौनों की पैकिंग को खोलते है। उनके साथ खेलता है खिलौने से जुड़ी बाते बताता है कि वो कितने अच्छे हैं। गौरतलब है कि उसके चैनल के कई वीडियो पर अरबों व्यूज आ चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad