साइबराबाद पुलिस के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज की गई है जिसमें कहा गया है कि हैदराबाद एनकाउंटर साजिश के तहत किया गया था।

हैदराबाद रेप-मर्डर केस के आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। इस एनकाउंटर के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों ने पुलिस के द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की है। तो वहीं कुछ लोगों ने इस पर कई सवाल खड़े किये हैं।
बता दें कि मशहूर क्रिकेटर रह चुके और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बाबा रामदेव जैसी हस्तियों ने इस कदम का समर्थन किया है। तो वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ,कांग्रेस सांसद शशि थरूर, और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिसकर्मियों और देश के कानूनों पर सवाल खड़े किये है। इसी बीच खबरे आ रही हैं कि तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद एनकांउटर पर जांच करने का फैसला किया है। इस जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन भी किया गया है। इस टीम की बागडोर राचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत संभालेंगे। मिली जानकारी के अनुसार साइबराबाद पुलिस के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज की गई है जिसमें कहा गया है कि हैदराबाद एनकाउंटर साजिश के तहत किया गया था। इन सब चीजों के बाद तेलंगाना सरकार ने ये फैसला लिया है। Read more
No comments:
Post a Comment