421 पदों पर निकली अकाउंट्स ऑफिसर पोस्ट की नौकरियां - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 19, 2020

421 पदों पर निकली अकाउंट्स ऑफिसर पोस्ट की नौकरियां

अगर आप UPSC की तैयारी कर रहें हैं तो ये खबरें आपको लिए हो सकती है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) की ओर से EPFO में सीधी भर्ती के लिए कुल 421 वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसियां EPFO में एनफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर आदि पदों पर होनी है।
इन पदों में जनरल और रिजर्व कैटिगरी के लिए 168, OBC लिए116,  62 अनुसूचित जाति, 33 अनुसूचित जनजाति 42 पद ईडब्ल्यूएस और 11 दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है. उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें, चुने गए अभ्यर्थियों को 7th CPC पे मैट्रिक्स के हिसाब से लेवल-8 पे स्केल पर वेतन मिलेगा. यानी चयनित अभ्यर्थियों का शुरुआत वेतन 47,600 रुपये होगा. इसके अलावा, महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
तो अगर आप भी है इच्छुक और करना चाहते है ये आवेदन तो जान लीजिए कैसे होगा आवेदन- 
सबसे पहले इसके आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। साथ ही इस पर आवदेन करने के लिए जनवरी 2020 तक उम्मीदवार की अधिकतम उम्र आयु 30 साल होनी चाहिए। इसके आवेदन के लिए जनरल/ ओबीसी, EWS कैटेगरी के लिए 25 रुपये और SC/ ST/ PH/ महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है। आवेदन और फीस की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2020 है। परीक्षा की तारीख 4 अक्टूबर है।
अभ्यर्थी यूपीएससी वेबसाइट पर दिए लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं. Read More...

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad