जहां मुझे शूट करेंगे, मैं आने के लिए तैयार हूं: असदुद्दीन ओवैसी - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 29, 2020

जहां मुझे शूट करेंगे, मैं आने के लिए तैयार हूं: असदुद्दीन ओवैसी

अनुराग ठाकुर के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का वार, बोले  ‘जगह बताएं, जहां आप मुझे शूट करेंगे और मैं आने के लिए तैयार हूं’

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) लोकसभा सीट से BJP (भारतीय जनता पार्टी) सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) अपने ‘गोली मारो’ बयान को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। जहां एक ओर अनुराग के इस बयान पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आपत्ती जताई है और इस मामले में Election Commission (चुनाव आयोग) से कार्रवाई की मांग की है, तो वहीं अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष Asaduddin Owaisi (असदुद्दीन ओवैसी) ने ठाकुर पर निशाना साधा है।

ओवैसी ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ठाकुर को चुनौती देते हुए कहा “वह देश में कोई भी जगह बताएं और वहां आकर ओवैसी को गोली मारें। उन्होंने कहा “मैं आपको चुनौती देता हूं अनुराग ठाकुर, आप देश में कोई जगह बताएं जहां आप मुझे शूट करेंगे और मैं आने के लिए तैयार हूं। आपके बयान मेरे दिल में डर पैदा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हमारी माताएं-बहनें बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरी हैं और उन्होंने देश को बचाने का फैसला किया है।” बता दें ओवैसी नागपाड़ा के झूला मैदान में वॉइस ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा “ये वतन को बचाने और गांधी के उसूलों को जिंदा रखने की लड़ाई है। आज हमें बीजेपी छोड़ो का नारा लगाना पड़ेगा। CAA भारत के संसदीय लोकतंत्र के लिए बदनुमा और काला कानून है। जान लें कि प्रदर्शन कर रही ये महिलाएं संविधान को बचाने और गांधी-आंबेडकर की सोच को बरकरार रखने के लिए सड़कों पर उतरी हैं। हमने जिन्ना के पैगाम को ठुकराया है। मोदी मुल्क की खूबसूरती को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।” Read More




AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad