गम में डूबा खेल जगत, नहीं रहा ये दिग्गज खिलाड़ी - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 27, 2020

गम में डूबा खेल जगत, नहीं रहा ये दिग्गज खिलाड़ी

दुनिया के महान खिलाड़ियों में शामिल कोबी ब्रायंट की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है।

खेल जगत के लिए आज का दिन बेहद दुख भरा रहा। Basketball (बास्केटबॉल) दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में शामिल Kobe Bryant (कोबी ब्रायंट) की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। बता दें, Helicopter Crash होने के कारण ब्रायंट की मौत हो गयी है। कहा ये भी जा रहा है कि ब्रायंट के साथ ही हेलोकॉप्टर में सवार 4 लोगों की भी मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद से उनकर प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दें, दावा किया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ उनकी 13 साल बेटी भी सवार थी। स्थानीय समय के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त घना कोहरा छाया हुआ था। वहीं कोहरे की वजह से उनके रेस्क्यू ऑपरेशन में भी बचाव दल को कई दिक्कतों सामने आ रही है।

आपको बता दें, कोबी ब्रायंट ने अपने 20 साल के करियर में कई रेकॉर्ड्स को अपने नाम किया। National Basketball Association (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) की ओर से खेलते रहे ब्रायंट ने 5 चैम्पियनशिप अपने नाम की। 18 बार उन्हें ऑल स्टार नामित किया गया। साल 2016 में एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर के तौर वो रिटायर हुए। कोबी ब्रायंट ने 2008 और 2012 ओलंपिक में यूएसए टीम के लिए दो स्वर्ण पदक भी जीता था। Read More
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad