टाइगर श्रॉफ बोले कि इस सुपरस्टार जैसा स्टारडम चाहता हूं, ऐसा ही बनना है - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 31, 2020

टाइगर श्रॉफ बोले कि इस सुपरस्टार जैसा स्टारडम चाहता हूं, ऐसा ही बनना है

टाइगर श्रॉफ ने बागी और बाकी के अगले भाग बागी 2 में काम किया दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई।

बॉलीवुड को मायानगरी यूं ही नहीं कहा जाता है यहां पर हर इंसान बड़ा सपना देख कर उसे पूरा करने की जद्दोजहद में लगा रहता है। हर साल ना जाने कितने लोग यहां पर अपनी किस्मत आजमाने आते हैं कुछ सफलता की बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं तो कुछ नाकाम होकर वापस लौट जाते हैं। बिल्कुल इसी तरह कुछ सुपरस्टार के बच्चे भी अपनी किस्मत आजमाते हैं कुछ तो कामयाब हो पाते हैं कुछ वापस घर पर बैठ जाते हैं। हाल ही में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ उभर कर सामने आए हैं।
जया बच्चन और रेखा नहीं बल्कि ये महिला थीं अमिताभ बच्चन का पहला प्यार

बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने अपने छोटे से करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। टाइगर श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत हीरोपंती फिल्म से की थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। टाइगर श्रॉफ ने बागी और बाकी के अगले भाग बागी 2 में काम किया दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई। हाल ही में टाइगर श्रॉफ रितिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर की वह दोनों War फिल्म में साथ नजर आए। इस ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचा दिया।
हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं सलमान खान से उनके जैसा स्वैग सीखना चाहता हूं। टाइगर ने कहा कि उनकी हर फिल्म आसानी से 100 या 200 करोड़ की कमाई कर लेती है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं सलमान खान जैसा स्टारडम पाना चाहता हूं। Read More

AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad