Bengaluru ODI में Rohit का धमाका, Saurav-Sachin को भी छोड़ा पीछे - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2020

Bengaluru ODI में Rohit का धमाका, Saurav-Sachin को भी छोड़ा पीछे

भारतीय टीम की ओर से एक बार फिर Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया।

India और Australia के बीच खेली जा रही तीन मैचों की ODI Series (वनडे सीरीज) का आखिरी मैच कल Bengaluru (बेंगलुरु) (K Chinnaswamy Stadium) के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में Indian Team (भारतीय टीम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से इस मुकाबले को जीता। भारतीय टीम की ओर से एक बार फिर Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा था।  Shikhar Dhawan शिखर धवन के चोटिल होने के बाद पूरी जिम्मेदारी रोहित शर्मा और K. L. Rahul (केएल राहुल) के कंधों पर आ गई थी। बेंगलुरु का मैदान एक बार फिर रोहित शर्मा के लिए लक्की साबित हुआ। M Chinnaswamy Stadium (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम) में रोहित ने अपने करियर का 29वां शतक लगाते हुए भारत को सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई। रोहित ने इस मैच में शानदार 119 रनों की शतकीय पारी खेली। 

रोहित शर्मा ने इस मैच में कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाये। इस पारी की बदौलत रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने इस मामले में क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) और पूर्व कप्तान Sourav Ganguly (सौरव गांगुली) को भी पीछे छोड़ दिया है। वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित तीसरे नंबर पर पहुंच गए है। रोहित ने 217 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है। सौरव गांगुली ने 228 पारियों और सचिन तेंदुलकर 235 पारियों में ये कारनाम किया था। जो क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर है। Read More

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad