Kohli ने Rohit को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया जीत का हकदार - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2020

Kohli ने Rohit को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया जीत का हकदार

Indian Team ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत लिया है।

Indian Team ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Chinnaswamy Stadium  (चिन्नास्वामी स्टेडियम) में अपना आखिरी और फाइनल मैच Australia (ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ जीत लिया है। यहां पर ऑस्ट्रेलिया ने Toss (टॉस) जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 286 रन बनाए जिसमें Steve Smith (स्टीव स्मिथ) का शतक भी शामिल था। India (भारत) की तरफ से Mohammad shami (मोहम्मद शमी) और Ravindra Jadeja (रविंद्र जडेजा) ने शानदार गेंदबाजी की। मोहम्मद शामी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाल लिए। स्टीव स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया।
Team India में कभी जगह पक्की नहीं हुई लेकिन हर साल 11 Crore IPL खेलने के लेता है यह खिलाड़ी

फाइनल मैच में जीत का श्रेय विराट कोहली ने रोहित शर्मा को ना देते हुए एक गेंदबाज को दिया। मैच के बाद विराट कोहली ने बात करते हुए कहा कि हम चाहते थे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को 300 रन से पहले ही रोक दें और हमारे गेंदबाजों ने ऐसा कारनामा करके दिखाया। उन्होंने अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मोहम्मद शमी दिन पर दिन बेहतरीन गेंदबाज होते जा रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर ऐसा प्रदर्शन करके दिखाया है जिसकी हमें हमेशा जरूरत रहती है। मोहम्मद शमी की सधी हुई गेंदबाजी की वजह से मैच को जीतना आसान हो गया। Read More

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad