Bharat Bandh: आज 10 ट्रेड यूनियनों की देशभर में हड़ताल, करीब 25 करोड़ कर्मचारी होंगे शामिल - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 8, 2020

Bharat Bandh: आज 10 ट्रेड यूनियनों की देशभर में हड़ताल, करीब 25 करोड़ कर्मचारी होंगे शामिल


यूनियन ट्रेड द्वारा 2019 के सितंबर माह में इस बात का ऐलान कर दिया गया था कि वे 8 जनवरी 2020 को हड़ताल करने वाले हैं।

केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई निजीकरण, श्रम सुधार और विनिवेश की नीतियों के विरोध में आज यानी बुधवार को 10 ट्रेड यूनियन देशभर में हड़ताल कर रहे हैं। जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव बैंकिंग सेवा पर पड़ रहा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस हड़ताल में करीब 25 करोड़ श्रमिक शामिल होंगे। बता दें कि इस हड़ताल में ये 10 ट्रेड यूनियन UTUC (United Trade Union Congress), HMS (Hind Mazdoor Sabha), AITUC (All India Trade Union Congress), INTUC (Indian National Trade Union Congress ), CITU (Centre of Indian Trade Unions),  AIUTUC (All India United Trade Union Centre), TUCC (Trade Union Coordination Centre) , AICCTU (All India Central Council of Trade Unions), LPF (Low Pass Filter) और SEWA (Self-Employed Women’s Association ) शामिल हैं।
इसके अलावा कई क्षेत्रों के स्वतंत्र संघ के कार्यकर्ता भी इस हड़ताल में शामिल हैं। यूनियन ट्रेड द्वारा 2019 के सितंबर माह में इस बात का ऐलान कर दिया गया था कि वे 8 जनवरी 2020 को हड़ताल करने वाले हैं। बता दें कि 10 ट्रेड यूनियनों ने अपने जारी किये गये बयान में कहा, ‘आठ जनवरी को आगामी आम हड़ताल में हम कम से कम 25 करोड़ लोगों की भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं। उसके बाद हम कई और कदम उठाएंगे और सरकार से श्रमिक विरोधी, जनविरोधी, राष्ट्र विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग करेंगे।’ Read more 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad